दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने वांटेड ड्रग पेडलर मनीष को गिरफ्तार किया, एनडीपीएस में उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
(आईएनएस मीडिया) स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के थाना कालंदी कुंज में दिनांक 15.08.2022 को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20/61/85 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था जिसमे 56 किलो गांजे के साथ पकड़े गए एक आरोपी शादाब आलम ने खुलासा किया कि वह एक मनीष के कैरियर के रूप में काम कर रहा था जो दिल्ली और एनसीआर में गांजा की आपूर्ति की गतिविधियों में शामिल है।जांच के दौरान कई ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन मनीष को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बाद में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि वांटेड आरोपी मनीष अली गांव के इलाके सरिता में छिपा हुआ है। त्वरित कार्यवाही करते हुए सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम डीसीपी विचित्र वीर के मार्गदर्शन, एसीपी राकेश कुमार शर्मा के सुपरविजन और इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई सुभाष चंद,हवलदार रौशन, विजय सिंह,जय सिंह और सिपाही परवीन कुमार की बनाई और सूचना के आधार पर छापेमारी करके मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया।
|