दिल्ली में आचार संहिता खत्म होते,अब होंगे दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर आईपीएस स्तर के तबादले। कई थानों के SHO बने हुए एसीपी भी होंगे इधर से उधर, तो वही जिलों के कई डीसीपी भी ट्रांसफर किये जाएंगे।
(आईएनएस मीडिया) गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के नए मुखिया संजय अरोड़ा जल्दी ही ट्रांसफर-पोस्टिंग की नई लिस्ट लाने जा रहे है। इस लिस्ट में सिपाही से लेकर आईपीएस स्तर के तबादले है। मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली के जिलों में तैनात कई डीसीपी इधर से उधर किये जाएंगे और कई दिल्ली से बाहर भी भेजे जाएंगे। वही दूसरी ओर पिछले दिनों करीब ढाई दर्जनों SHO को ACP बनाया गया था लेकिन चुनाव के चलते उन्हें थानो से भेजा नहीं गया था उन्हें भी ट्रांसफर किया जाएगा और थानों में नए इंस्पेक्टरों को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जायेगी। थानों में कई वर्षो से तैनात पुलिसकर्मियों को भी त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रांसफर किया जाएगा। आईएनएस मीडिया के लीगल एडवाइजर प्रदीप महाजन ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सीपी संजय अरोड़ा को चार महीने से अधिक समय हो गया है सीपी का भार संभाले हुए अब उन्हें जानकारी हो गई है कि दिल्ली के थाने से लेकर जिले कैसे चलवाने है, इसलिए ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट आती रहेगी उनका कार्यकाल भी जुलाई 2025 तक का है। जिनको मलाईदार पोस्टिंग मिल रही है उनके लिए नव वर्ष का तोहफा मिलने जा रहा है।
|