बद्री भगत झण्डेवाला देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र के शुरूआती दिनों में मंदिर में लगे माँ के जयकारे,आनँलाईन बुकिंग कयूआर कोड वाले भक्तों वाला प्रयोग सफल हो रहा है।
(आईएनएस मीडिया) बद्री भगत झण्डेवाला देवी मंदिर के अतिरिक्त प्रबंधक रवींद्र गोयल व वर्षो से मीडिया का प्रबंध कर रहे नंद लाल सेठी जी से मिली जानकारी के अनुसार आज नवरात्र के दूसरे दिन "माँ भगवती" के द्वितीय स्वरूप "माँ ब्रह्मचारिणी" की आराधना व पूजा-अर्चना पूर्ण विधि– विधान के साथ की गई l घोर तपस्या करने के कारण इन्हें तपश्चरिणी अथवा ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया l माँ का यह स्वरूप सौम्य व अनन्त फल देने वाला है l भक्त लाईनों में अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे जहां उन के लिये मधुर संगीत की व्यवस्था थी l लाइनों में भक्तों को अंतिम छोर तक पीने का पानी पुहंचाया गया l
मंदिर में विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा मंदिर प्रांगण में महामायी का गुणगान किया गया। वही मंडोली स्थित हमारे दुर्गा मंदिर में भी नवरात्र के सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुऐ । रविंद्र गोयल जी ने बताया कि प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल व फेसबुक पर किया जा रहा हैl किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिये एम्बुलेंस व अग्निशमन गाड़ियां हर समय तैयार रहती हैं l कल 28-9-2022 को देवी के तीसरे स्वरूप "माँ चन्द्रघण्टा" की पूजा-अर्चना विधि–विधान के साथ की जायेगी l सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मंदिर में फूल माला, प्रसाद या अन्य कोई वस्तु लाना वर्जित है। वही दूसरी ओर मंदिर प्रशासन वाला आनँलाईन बुकिंग कयूआर कोड वाले भक्तों वाला प्रयोग सफल हो रहा है।