सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसीपी बृज पाल के लिए उगाही करने वाले एएसआई दुष्यंत गौतम को करीब 8 लाख की रिश्वत लेते दबोचा,वही दूसरी ओर शाहदरा दक्षिणी के जेई अजय कुमार को लेंटर की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) सीबीआई ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जाल बिछाकर एक एएसआई को आठ लाख की वसूली करते हुए गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के पति ने बताया कि ड्रग्स के एक मामले मे हल्की धाराओं में केस दर्ज करके दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स विभाग में तैनात एसीपी बृज पाल ने एएसआई के द्वारा पंद्रह लाख रुपए रिश्वत मांगी,जिसपर जाल बिछाकर रंगे हाथ एएसआई को गिरफ्तार किया और एसीपी सहित सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया। वही एक अन्य मामले में सीबीआई ने शाहदरा साउथ जोन बिल्डिंग विभाग के जेई अजय कुमार को एक प्लाट के निर्माण से प्रति लेंटर लाखो की रिश्वत मांगने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया सीबीआई ने लाखों की नगदी भी जेई अजय कुमार से बरामद की। अधिवक्ता प्रदीप महाजन ने कहा कि हर सरकारी विभाग में ब्लैक शीप घुसे हुए हैं जो देश को खोखला कर रहे हैं।
|