उर्दू समाचारपत्र ''कौमी भारत'' लांच ...
लोकसत्य ग्रुप ने उर्दू पाठको की बढ़ती संख्या को देखकर ''कौमी भारत'' उर्दू समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया, ग्रुप के चेयरमैन राहुल सरस ने बताया कि यह समाचारपत्र गंगा-जमुना तहजीब को जोड़ने का काम करेगा।
उर्दू समाचारपत्र ''कौमी भारत'' लांच ... लोकसत्य ग्रुप ने उर्दू पाठको की बढ़ती संख्या को देखकर ''कौमी भारत'' उर्दू समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया, ग्रुप के चेयरमैन राहुल सरस ने बताया कि यह समाचारपत्र गंगा-जमुना तहजीब को जोड़ने का काम करेगा। (आईएनएस मीडिया) इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर लोधी रोड पर लोकसत्य ग्रुप ने अपना उर्दू का रोजनामा क़ौमी भारत लांच किया , इस लोकार्पण के कार्यक्रम में उर्दू जगत की तमाम नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ,सांसद कुंवर दानिश अली ,आचार्य प्रमोद कृष्णनन,पद्मश्री अख्तरुल वासे,वाईस चांसलर दिल्ली स्किल्स एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी रेहान खान सूरी,आईपीएस अजय चौधरी पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब, अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन जाकिर अली,दिल्ली हज कमेटी के चेयरमैन- मुख्तार अहमद , निज़ामुद्दीन दरगाह के चेयरमैन अफसर अली निज़ामी,मोहम्मद अखलाख,श्वेता अरोड़ा शमीम अहमद,डॉ परवेज, सहित तमाम दिल्ली के विधायक व नौकरशाहों ने शिरकत की.इस मौके पर लोकसत्य ग्रुप के चेयरमैन राहुल शर्मा ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में लोकसत्य ने पत्रकारिता के सिद्धान्तों पर कायम होकर एक मिसाल पेश की है और 5 राज्यो में आज अग्रणी अखबारों में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि अपने ऊपर आज तक कोई टैग नही लगने दिया ,कभी खबर से समझौता नही किया और यह समाचारपत्र गंगा-जमुना तहजीब को जोड़ने का काम करेगा और एक नज़ीर पेश करेगा।
|