केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में आयोजित देश के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन, “अमृत समागम”, का शुभारंभ किया।
(आईएनएस मीडिया) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में आयोजित देश के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन, “अमृत समागम”, का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन एवं उत्तरपूर्व मामलों के मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी और रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि शायद एक पीढ़ी के बाद किसी के भाग्य में ऐसा समय आता है कि हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना सकें। हम सब भाग्यशाली हैं कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में हम पर ऐसा कोई ना कोई दायित्व है कि इससे जुड़ने का सौभाग्य हम सबको मिला है। आज़ादी के 75 साल कई सारी उपलब्धियों के साल हैं और आज़ादी से लेकर अब तक भारत को वैश्विक मंच पर प्रथम पंक्ति में बिठाने में हम सफल हुए हैं। विकास के सभी क्षेत्रों में कई कीर्तिमान हमने संयुक्त पुरूषार्थ से रचे हैं, हमारे इतिहास और संस्कृति को भी संरक्षित रखने और संवर्धित करने में हम सफल हुए हैं। आज़ादी के अमृत महोत्सव में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सामने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने की कल्पना रखी थी और ये एक बहुद्देश्यीय अमृत महोत्सव होना चाहिए। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत की नई पीढ़ी को आज़ादी और देश के साथ जोड़ने का ये स्वर्णिम अवसर है। इसीलिए इस नई पीढ़ी के मन में देशभक्ति का जज़्बा जगाना और उसके आधार पर वो पूरे जीवन देश के लिए काम करता रहे, ऐसी नई पीढ़ी का सृजन करने का ये एक बहुत बड़ा मौक़ा है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने हम सबके सामने आग्रह रखा है कि व्यापक जनभागीदारी के साथ आज़ादी का अमृत महोस्सव मनाया जाए। राष्ट्रगान का कार्यक्रम हो, रंगोली बनाने का कार्यक्रम हो, स्वतंत्रता संग्राम के अनजाने वीरों पर शोध और संकल के कार्यक्रम हों, मेरा गांव, मेरी धरोहर कार्यक्रम हो। मेरा गांव, मेरी धरोहर एक ऐसा कार्यक्रम है कि देश में 6.5 लाख वर्चुअल संग्रहालय बनाने का जो हमारा कार्यक्रम है, इसके साथ देश के ज़िलों को जोड़ना होगा।
|