विजिलेंस टीम ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए शक्ति सिंह नाम के सिपाही को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ,मानेसर सीआईए में तैनात एएसआई की भी विजिलेंस टीम तलाश रही है।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) विजिलेंस के डीएसपी से मिली जानकरी के अनुसार शिकायत करता झज्जर निवासी ललित ने शिकायत दी कि उसके रिश्तेदारों कुलदीप और मनोज पर गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाने में एक केस बना था। उस केस को कमजोर करने के लिए थाना खेड़कीदौला में तैनात एएसआई रामचंद्र और सिपाही शक्ति सिंह ने 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। वही मानेसर सीआईए में तैनात एक एएसआई ने उनको छोड़ने के लिए 30 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने कहाकि वह रिश्वत नहीं देना चाहते है। रोहतक जिले की विजिलेंस टीम के डीसीपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम बनाई और जाल बिछाकर गुरुग्राम के हीरो होण्डा चौक पर रिश्वत की रकम के साथ आरोपी शक्ति सिंह को गिरफ़्तार कर लिया। विजिलेंस टीम ने तलाशी में मिले रुपयों को जब्त कर लिया और आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रही है वही इस मामले में मानेसर सीआईए में तैनात एएसआई और अन्य आरोपियों को भी विजिलेंस टीम तलाश रही है।
|