उत्तरी जिले के थाना कश्मीरी गेट टीम ने 48 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड डकैती केस को सुलझाकर लुटेरे दम्पति को गिरफ्तार किया और लूटा सामान बरामद किया।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी से मिली जानकारी के अनुसार 21.03.2022 को पीएस कश्मीरी गेट को शिकायतकर्ता गगनदीप सिंह सचदेवा ने बताया कि आईएसबीटी क्षेत्र में एक टीएसआर में बैठे लोगो ने उसे लूट लिया है। उन्होंने बताया कि छतरपुर जाने के लिए सुबह करीब 04:20 बजे एक टीएसआर में सवार हुआ था जिसमे पहले से ही दो महिलाये और एक पुरुष पिछली सीट पर बैठे थे।अचानक अचानक, पुरुष ने पीछे से उसकी गर्दन दबा दी और महिलाओं ने उसके पैर दबा दिए, और उन्होंने उसका मोबाइल फोन, 10,000 रुपये नकद और कपड़े आदि से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने केस दर्ज करके त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएचओ कश्मीरीगेट धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज एसआई रणविजय,एसआई देवेंद्र अंतिल, योगेश, सोनू सिंह,मनीष,हवलदार विनय,सिपाही मनीष और सचिन की टीम बनाई। जांच टीम ने 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और संदिग्ध टीएसआर की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की पहचान की गई और कड़ी मिलाते हुए आरोपी पुनीत निवासी लक्ष्मी गार्डन, लोनी गाजियाबाद निवासी व उनकी पत्नी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, उन्होंने सुधीर और उसकी पत्नी भूरी उर्फ कोमल गाजियाबाद के साथ शिकायतकर्ता के साथ डकैती करने की बात कबूल की। आरोपी सुधीर और उनकी पत्नी भूरी फरार है , जिनकी पुलिस तलाश कर रही है आरोपियों से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और अपराध में शामिल टीएसआर बरामद कर लिया है।
|