साउथ-वेस्ट के थाना वसंतकुंज दक्षिणी ने एटीएम कार्ड की अदला-बदली करके पैसे निकालने में माहिर जालसाज नसीरदादीन को 17 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार करके कई मामले सुलझाए।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) साउथ-वेस्ट के डीसीपी गौरव शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 17.01.22 को शिकायतकर्ता सुरेंद्र ने शिकायत की कि वह एचडीएफसी बैंक के माता चौक, रंगपुरी में स्थापित एटीएम में गए,वहा दो लोग आए और उसे बातचीत में उलझाकर उसका एटीएम बदल लिया और उसके खाते से 45000 रूपये निकल गए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अजय वेदपाल एसीपी/वसंत कुंज के सुपरविजन और एसएचओ/वसंत कुंज (दक्षिण) नीरज चौधरी के नेतृत्व में एसआई सुरेश, एएसआई ओम प्रकाश,हवलदार रोशन लाल, आस्करन और सिपाही संजय की एक टीम बनाई और एटीएम कार्ड की अदला-बदली करके फर्जीवाड़ा द्वारा पैसे निकालने में शामिल आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखना शुरू किया। 18-03-2022 को शाम को टीम ने संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को एटीएम बूथ के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी नसीरदादीन ने इसमें अपनी संलिप्तता का खुलासा किया। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि अन्य साथी खालिद के साथ शिकार की तलाश में एटीएम के आसपास घूमते थे।अपने शिकार को मदद करने का झांसा देकर शातिराना ढंग से उसके खाते से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने 17 एटीएम कार्ड बरामद किए और करीब आधा दर्जन मामले सुलझाए है।
|