दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने चार साल से भगोड़ी कातिल ''लेडी डॉन'' निधि को गाजियाबाद के एक कैफे से गिरफ्तार किया।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 4 साल से किडनैपिंग और हत्या (Murder) के केस में फरार चल रही लेडी डॉन निधि उर्फ भारती की सूचना पुलिस को मिली जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी अत्तर सिंह के सुपरविजन में इंस्पेक्टर शिव कुमार व इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एसआइ राजेश, महिला एसआइ नीतू, और महिला सिपाही मंजीत की टीम बनाई और जाल बिछाकर लेडी डॉन निधी को गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित कैफे से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि निधि ने 2015 में अपने पति गैंगस्टर राहुल जाट समेत कुल 9 लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में रहने वाले सागर नाम के व्यक्ति का अपरहण करके उसे बागपत में चलते ट्रक के सामने फेंक दिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसको जान से इसलिए मारा क्योकि वह निधि की बहन का आशिक था जिसे वो पसंद नहीं करती थी। पुलिस ने इस केस में उसे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जमानत मिलने के बाद वो फरार हो गई थी। वही निधि का पति राहुल जाट कुख्यात गैंगस्टर रोहित चौधरी और तिहाड़ जेल में मारे गए अंकित गुर्जर के गैंग से जुड़ा हुआ है और वो इस समय जमानत पर बाहर है। पुलिस लेडी डॉन निधि से पूछताछ कर रही है।
|