नीति आयोग किरण बेदी सहित 75 महिलाओ को वूमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स प्रदान करेगा ,आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) नीति आयोग 21 मार्च 2022 को वूमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स (डब्ल्यूटीआई) के पांचवें संस्करण का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष, भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, डब्ल्यूटीआई पुरस्कार 75 महिलाओं को ''सशक्त और समर्थ भारत'' के लिए उनके योगदान का उत्सव मनाने के लिए प्रदान किए जाएंगे। इस अवार्ड सूची में पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी; संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव लक्ष्मी पुरी; डॉ. टेसी थॉमस, अरुंधति भट्टाचार्य; नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष; विख्यात गायिका इला अरुण,सलमा सुल्तान; अपोलो हॉस्पिटल्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. संगीता रेड्डी; और दा मिलानो लेदर्स की प्रबंध निदेशक शिवानी मलिक,एथलीट शाइनी विल्सन; कर्णम मल्लेश्वरी; वलीना बोर्गोहेन; मानसी जोशी; प्रणति नाइक आदि भी शामिल है नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सीईओ अमिताभ कांत और वरिष्ठ सलाहकार अन्ना रॉय; शोम्बी शार्प, भारत में यूएन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर; और डब्ल्यूईपी एंथम को लिखने, संगीतबद्ध और अपनी आवाज देने वाले कैलाश खेर, भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
|