रिटायर्ड जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा बने राजधानी दिल्ली के लोकायुक्त,उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए दिल्ली के उपराज्य्पाल ने की ।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में रिटायर जस्टिसहरीश चंद्र मिश्रा को दिल्ली का लोकायुक्त पद पर उपराजयपाल ने नियुक्त किया है जस्टिस मिश्रा पिछले वर्ष झारखंड हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे। लोकायुक्त हरीश चंद्र की यह नियुक्ति दिल्ली में पांच वर्ष के लिए की गई है। जस्टिस मिश्रा का जन्म 27 मार्च, 1959 को हुआ था।उनके पिता न्यायमूर्ति विश्वनाथ मिश्रा वर्ष 1981 में पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश पद से रिटायर हुए थे। राजधानी दिल्ली के लोकायुक्त जस्टिस मिश्रा ने 1984 में पटना लॉ कालेज से की थी और कानून की कई पुस्तक भी लिख चुके हैं। जस्टिस मिश्रा ने 1997 में बिहार सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्हें बिहार के छपरा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया था। उन्होंने चर्चित चारा घोटाले की सुनवाई भी की थी।
|