ये क्या हो रहा है सीपी साब.......
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र की अपने ही डिपार्टमेंट के हवलदार सरनाम और सिपाही अशोक ने की जमकर पिटाई, हौज खास थाने में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) जब दिल्ली पुलिस के कर्मी आपस में जुत पैजार करने लगे तो आम-जन का क्या होगा जी हां ऐसा ही एक मामला हौजखास इलाके में हुआ जहा दिल्ली पुलिस ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र की पिटाई उन्ही के विभाग के अधीनस्थ कर्मियों ने कर दी। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक सर्कल सीआर पार्क के इंस्पेक्टर राजेंद्र ने सड़क पर रॉन्ग साइड में एक क्रेटा गाड़ी के लिए इसमें बैठे लोगों को गाड़ी वहां से हटाने के लिए कहा लेकिन वर्दी की हनक में कार सवार लोगों ने गाड़ी नहीं हटाई तब टीआई ने अपने स्टाफ को गाड़ी का चालान करने के लिए कहा जिसपर क्रेटा गाड़ी में बैठे दिल्ली पुलिस के सिपाही अशोक और हेड कांस्टेबल सरनाम उतरे और ट्रैफिक स्टाफ से चालान न काटने के लिए कहा लेकिन टीआई राजेंद्र ने चालान काट दिया जिसपर तैश में आकर सिपाही अशोक और हेड कांस्टेबल सरनाम ने टीआई पर थप्पड़ घूंसे बरसा दिए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र ने तुरंत पीसीआर कॉल की, मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हौज खास थाने में मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही भी होगी।
|