सतयुग दर्शन विद्यालय में सम्पन्न हुआ के जी कक्षा के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह। प्रधानाचार्य नीरज मोहन पुरी जी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
(वरिष्ठ सम्पादक श्वेता अरोड़ा) आज सतयुग दर्शन विद्यालय में एक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन के जी कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रथम कक्षा में सम्मानपूर्वक उत्सव मनाते हुए प्रवेश कराने के लिए आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में विद्यालय के के जी कक्षा के छात्र-छात्राओं को आज एक उत्सव का आयोजन करके उन्हें पूरे विधि-विधान से मंच पर सम्मानित करते हुए प्रथम कक्षा की दीक्षा ग्रहण करवाई गई। यह कार्यक्रम हूबहू एक महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय में होने वाले छात्रों के डिग्री दीक्षांत समारोह की तर्ज पर पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन विद्यालय के विशाल एवं भव्य सभागार में आयोजित किया गया। विद्यालय के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने इस अवसर पर अनेकानेक मनमोहक व भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की।इस अवसर पर बाहर के भी बहुत सारे प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थी आमंत्रित किए गए थे। उन विद्यार्थियों ने भी अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि ओमैक्स सिटी से अनुरोध कुमार जी उपस्थित थे व साथ ही सतयुग दर्शन विद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री मोहित नारंग जी, एजुकेशनल एडवाइजर श्री दिनेश जिंदल जी, प्रधानाचार्य श्री नीरज मोहन पुरी जी, एकेडेमिक हैड श्रीमती नसरीन खान जी, कला अध्यापक श्री छोटेलाल जी,प्राइमरी विभाग की सभी अध्यापिकाएं व अन्य टीचिंग व नॉन टीचिंग के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ स्टाफ़ मैम्बर्स व अभिभावकग उपस्थित थे।
सभी छात्र व उनके अभिभावकग इस अवसर पर स्वयं में रोमांचित अनुभव कर रहे थे।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज मोहन पुरी जी ने स्कूल मैनेजमेंट की ओर से अपने सम्बोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आसमान की बुलंदियों को छूने की शुभकामनाएं दी, उनके अभिभावकों को छात्रों की प्रतिभा के अनुसार उन्हें उसी दिशा में भविष्य निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए व एक सभ्य, संस्कारित , चरित्रवान व जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए विश्वस्त किया। उन्होंने पेरेंट्स को विश्वास दिलाया कि उनके बच्चों को पूर्ण मातृत्व, ममत्व,स्नेह एवं अनुशासन के समन्वित ढ़ंग से शिक्षित किया जा रहा है।
अंत में इस आयोजन के अवसर पर सतयुग दर्शन विद्यालय में प्रिंसिपल श्री नीरज मोहन पुरी जी ने सभी उपस्थित अथितियों व अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। वास्तव में यह सभी छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए एक प्रेरक व अविस्मरणीय कार्यक्रम था।