करोल बाग़ में एक्सीडेंटल मौत के केस में परिजनों ने केस को रफ़ादफ़ा करने का आरोप पुलिस पर लगाया, आलाअधिकारियों ने जाँच अधिकारी को लाइन हाजिर किया।
(आईएनएस मीडिया) मिली जानकारी के अनुसार मध्य जिला के थाना करोल बाग में कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। जिसपर आरोपी पक्ष के जानकार केस को रफ़ा दफा कराने के लिए 5 लाख रूपये लेकर थाने पहुंचा। जब इस बात की खबर मृतक के परिजनों को लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया और आरोपी के जानकार से रुपयों से भरा बैग छीन लिया जिसमे 5 लाख रूपये थे। इसपर लूट की कॉल हुई। जब इसकी जानकारी आलाधिकारियों के पास पहुंची तो एक्सिडेंट की जांच करने वाले पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच दूसरे अधिकारी को दे दी और इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए है
|