दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत आज 20 से भी कम मरीज आये, संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत हुआ, आज कोरोना के 19 केस आये,48 मरीज ठीक हुए।
(आईएनएस मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली के लिए सुखद खबर है कि आज कोरोना मरीजों के 19 केस आये ,48 मरीज ठीक हुए व् संक्रमण का ग्राफ़ गिरकर 0.03 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 430 है । राजधानी दिल्ली में चार महीने के बाद आज सबसे कम केस आये है वही इस महामारी से होने वाली मौतों पर भी अंकुश लग गया है। कोरोना की दूसरी लहर में आज १२वी बार है कि किसी मरीज की मौत इस बिमारी से नहीं हुई है। केजरीवाल सरकार आगामी सोमवार से मार्केट की समय सीमा में ढील दे दी है अब बाजार पहले की समयानुसार खुलेंगे।
|