आरटीओ कार्यालय के सामने दबंगों ने की अंधाधुंध गोलीबारी,इलाके में मचा हड़कंप। पुलिस केस दर्ज करके जांच में जुटी।
टीकमगढ़। प्रदीप खरे। आरटीओ कार्यालय के बाहर वाहनों पर सवार होकर आए बदमाशों ने प्राण घातक हमला करते हुये ऐजेंसी संचालक बंटी गोस्वामी और उनके कर्मचारी पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया गनीमत ये रही कि गोली किसी को लगी नहीं नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। पीड़ित इस घटना से डरे हुए है। इस घटना का की सूचना मिलने पर थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष का ब्यान लिया जिसमे बंटी गोस्वामी ने थाना प्रभारी देहात नसीर फारूकी को बताया कि उन पर शाम 4. 30 बजे के लगभग लिधोरा निवासी आजेश साहू, प्रवेश साहू, एवं राहुल ठाकुर ने जानलेवा हमला किया। थाना प्रभारी नसीर फारूकी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरूद्ध धारा 307, 294, 506, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी है।
|