भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता मिली,कई देशो को टेंशन हुई।
(आईएनएस मीडिया) भारत के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण दिन रहेगा भारत ने अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता संभाल ली है.भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा संयम की आवाज, वार्ता का पैरोकार और अंतरराष्ट्रीय कानून का समर्थक बना रहेगा। वही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (दुनिया एक परिवार है) का उल्लेख किया।भारत को मिली इस जिम्मेदारी से कई देशो को परेशानी हो गई है जिसके जवाब में जयशंकर ने कहाकि भारत हमेशा संयम की आवाज, संवाद का हिमायती और अंतरराष्ट्रीय कानून का समर्थक रहेगा। गौरतलब है कि भारत अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दो साल के लिए अस्थायी सदस्य है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाँच स्थायी सदस्य हैं जिनमे अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, रूस और फ़्रांस शामिल है। स्थायी सदस्यों को वीटो पावर मिला हुआ है और 10 अस्थायी सदस्यों के पास ये वीटो पावर जैसी ताक़त नहीं है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता हर महीने बदलती है और इसी के तहत अब भारत की बारी आई है.
|