पूर्वी दिल्ली के महापौर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने हंस अपार्टमेंट, शाहदरा दिल्ली में पौध रोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन अवनि प्रिया फाउंडेशन तथा रोटरी क्लब दिल्ली द्वारा किया गया।
(INS MEDIA) पूर्वी दिल्ली के महापौर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने पूर्वी दिल्ली के हंस अपार्टमेंट्स शाहदरा में आयोजित कार्यक्रम में पौध रोपण कर तुलसी पौध का वितरण किया। इस अवसर पर उनके साथ श्री मती अंजू कमलकान्त, पूर्व महापौर, एवम पार्षद विश्वास नगर, श्री दीपक मल्होत्रा, उपाध्यक्ष, स्थाई समिति, श्री कमल कांत , वरिष्ठ भाजपा नेता एवम रोटरी क्लब के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर सभी स्कूली बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, आरडब्ल्यूए, गैर सरकारी संगठनों और समाज के सभी वर्गों से अपील की कि हरियाली बढ़ाने के लिए सभी आगे आएं तथा दिल्ली को स्वच्छ एवं हरित बनाने के लिए पौधे लगाकर उनका पोषण भी करें। श्री अग्रवाल ने आगे कहा की पौधारोपण के दौरान देशी, फलदार प्रजातियों, जडी़-बुटियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात उसकी देखभाल एवं संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे पृथ्वी के अस्तित्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा की पेड़-पौधे हमें जीवनदायी आक्सीजन देते हैं। वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं और मिट्टी संरक्षित करते हैं। साथ ही साथ वन्य-जीवन में सहायक होते हैं तथा हमारे पर्यावरण को जीवंत रखते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा में हम सभी का योगदान भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।उन्होंने अवनि प्रिया फाउंडेशन और रोटरी क्लब के अधिकारियों से आग्रह किया की वह इसी प्रकार पर्यावरण के लिए काम करते रहें और अन्य लोगो को भी इस काम के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा की फाउंडेशन पर्यावरण के लिए पूर्ण समर्पित संस्था है । हमारा उद्देश्य आम नागरिक को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के लिए जागरूक करना है ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके।
|