(
24/07/2021) दिल्ली में राहत, आज कोरोना मौत फिर हुई जीरो, आज कोरोना के 66 केस आये,52 मरीज ठीक हुए व संक्रमण दर 0.9 फीसदी रहा। दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता से सिनेमाघर खोलने की व् समारोह और मृत्यु के कार्यक्रम में 100 लोगो को जाने की अनुमति मिली। ( INSMEDIA.IN )
|
दिल्ली में राहत, आज कोरोना मौत फिर हुई जीरो, आज कोरोना के 66 केस आये,52 मरीज ठीक हुए व संक्रमण दर 0.9 फीसदी रहा। दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता से सिनेमाघर खोलने की व् समारोह और मृत्यु के कार्यक्रम में 100 लोगो को जाने की अनुमति मिली।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में सबसे बड़ी राहत की बात है कि संक्रमण दर में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है और वही आज दिल्ली में मौत का आंकड़ा फिर दूसरी बार जीरो आया है जो कि एक अच्छी खबर है। आज राजधानी दिल्ली में कोरोना के 66 केस आये, कोरोना से 52 मरीज ठीक हुए व संक्रमण दर 0.9 फीसदी रहा, अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 587 है। तीसरी लहर से बचना है तो सभी को सावधानिया बरतने की जरूरत है। आज दिल्ली सरकार ने आगामी सोमवार से 50 फीसदी क्षमता से सिनेमाघर खोलने की अनुमति व् समारोह और मृत्यु के कार्यक्रम में 100 लोगो को जाने की भी अनुमति दे दी है। 
|