(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) प्रवीर रंजन से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटर-आईएसआई को गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में सरकारी गोपनीयता कानून के तहत सेना के एक जवान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि अपराध शाखा को एक गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान पोखरण स्थित सेना के आधार शिविर में सब्जी की आपूर्ति करने वाला ठेकेदार सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दे रहा हैं।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए पोखरण से हबीबुर्रहमान को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से सेना के गोपनीय दस्तावेज, पोखरण सेना कैंप का नक्शा और लोकेशन बताने वाले कागजात बरामद किए गए। पूछताछ करने पर उसने बताया कि आगरा में तैनात सैन्यकर्मी परमजीत उसको ये दस्तावेज उपलब्ध करता था पुलिस ने परमजीत को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करके इनके नेटवर्क को खंगाल रही है जिससे अन्य गद्दारो का भी पता चल सके।
