एनसीसी के स्थापना दिवस पर आयोजित वेबिनार में ग्रुप कैप्टन जयकिशन ने कैडेटों को बताया कि एनसीसी अनुशासन के साथ देश भक्ति की भावना भी पैदा करती है। वही मेजर डॉ एसके कौशिक ने कहाकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी के स्थापना दिवस के मौके पर एनसीसी एलुमनी क्लब ने वर्चुअल रूप से एक बैठक आयोजित की। एनसीसीः कल, आज और कल विषय पर आयोजित इस बैठक में एनसीसी से जुड़े पूर्व और वर्तमान के कैडेट और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन जयकिशन ने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में अनुशासन और देश भक्ति की भावना पैदा करती है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में किरोड़ीमल कॉलेज के उप प्राचार्य मेजर डॉ एसके कौशिक ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों को विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। डीयू की एनसीसी और एनएसएस की प्रोक्टर कैप्टन डॉ परमिंदर सहगल ने कहाकि एनसीसी दिल को छूती है और एएनओ हमेशा एएनओ रहता है। एनसीसी एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने कहा की एक एनसीसी कैडेट सदैव कैडेट रहता है क्योंकि जो उसने पाठ एनसीसी में पढ़ा होता है वह उसके जीवन भर काम आता है। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उज्जवल चुग ने कहा कि भारतीय सेना में जाने के लिए एनसीसी एक अच्छा माध्यम है। क्लब के महासचिव प्रमोद कुमार ने एनसीसी में प्राप्त किए प्रशिक्षण पर चर्चा की तो वही क्लब के सचिव सीताराम ने कहा कि पूर्व कैडेटों को जोड़ने का एनसीसी एलुमनी क्लब कार्य कर रहा है। क्लब के कोषाध्यक्ष कर्ण कपूर ने कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण हर विद्यार्थी को लेना चाहिए। क्लब के संयुक्त सचिव अवतार सिंह ने कहा कि एनसीसी हमें बहुत कुछ सिखाती है। युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय में कार्यरत देशराज ने कहा कि एनसीसी में जो सीखा है वह अन्य को सिखा रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोक सिंह ने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करती है। केरल के लेफ्टिनेंट सुमित ने कहा कि एनसीसी एलुमनी क्लब बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है जिसकी वजह से देश भर के वर्तमान और पूर्व कैडेट आपस में जुड़ रहे हैं। एनसीसी अधिकारी रुचि शंकर ने एनसीसी के पूरे परिवार को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। इस मौके पर वर्तमान कैडेटों ने भी अपनी भागीदारी निभाई जिसमें कैडेट पूजा और आरूषी ने अपने अनुभव साझा किए।
गौरतलब है कि एनसीसी एलुमनी क्लब हर साल एनसीसी स्थापना दिवस के मौके पर 15 जुलाई को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड का आयोजन करता है लेकिन पिछले वर्ष से कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। हालात सामान्य होने पर फिर से इसका आयोजन किया जाएगा।