(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) सीबीआई को पीड़ित नदीम उर्फ़ शाहरुख ने एक शिकायत दी कि वह झगड़े के एक केस में मुजरिम था और उसके केस को खत्म करवाने के लिए लक्ष्मी नगर के हवलदार मोमिन अली पांच हजार की रिश्वत मांग रहा है। सीबीआई ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके इंस्पेक्टर विजय देसाई को जांच सौपी। सीबीआई एसपी सुधांशु धर मिश्रा ने आरोपी को पकड़ने के लिए डीओ सीएमएस नेगी,सब इंस्पेक्टर धर्मबीर स्वतंत्र गवाह सुधीर यादव की एक टीम बनाई और पीड़ित के फोन करने पर आरोपी हवलदार मोमिन अली ने पांच हजार के साथ ''घी'' की अतिरिक्त मांग और कर दी। सीबीआई ने उसकी आवाज DVR और micro SD card पर सबूत के तौर पर रेकॉर्ड करके लक्ष्मी नगर के हवलदार मोमिन अली पर कार्यवाही की और आगे की जांच कर रही है।
