सावधान ठरकी ओर बुढ़ापे में दोस्त ढूढ़ने वाले ,दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने टिंडर डेटिंग एप के माध्यम से एक करोड़ की उगाही करने वाले गैंग को दबोचा।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच STARS-II ने टिंडर डेटिंग एप के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग लड़कियों के माध्यम से अमीर लोगों को न सिर्फ प्यार के जाल में फंसाता था, बल्कि बाद में इस गैंग की लड़कियां उनको ब्लैकमेल करती थी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच आलोक कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे फोन पर ब्लैकमेल किया जा रहा है और और ब्लैकमेलर उससे एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा है, अगर पैसे नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर किसी महिला के साथ उसकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें प्रकाशित करने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की और क्राइम ब्रांच स्टार II टीम ने एक संदिग्ध की पहचान करके उसे दबोचा और उससे पूछताछ करके एक लड़की और आर्यन दीक्षित को पकड़ा गया। पुलिस ने उनके फ्लैट की तलाशी के दौरान स्पाई कैमरा, मेमोरी कार्ड, यूएसबी पेन ड्राइव, पीड़ितों के वीडियो/तस्वीरों वाला लैपटॉप, एक मोबाइल फोन मेक सैमसंग बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल पीड़ित को जबरन वसूली के लिए किया गया था। 
|