(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस स्पेशल को एक बड़ी कामयाबी मिली, सेल की टीम ने 350 किलो से अधिक अच्छी गुणवत्ता वाली हेरोइन के साथ चार आरोपियो को गिरफ्तार करके एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी अफगानिस्तान का है, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ये रिकॉर्ड ड्रग पकड़कर एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जो पंजाब सहित कई राज्यों में हेरोइन की खेप डिलीवर करता था। इस सिंडिकेट के अफगानिस्तान और पुर्तगाल से तार जुड़े हुए थे पुलिस इस केस में आरोपियों से पूछताछ करके आगे की जांच कर रही है। इस बड़ी कामयाबी पर दिल्ली पुलिस के मुखिया बालाजी श्रीवास्तव ने स्पेशल सेल की टीम को टवीट करके बधाई दी।
