दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अवनि प्रिया संस्था के तत्वधान में पौधा रोपण किया और कहा कि आक्सीजन का मुख्य स्त्रोत वृक्ष ही है ।
(आईएनएस मीडिया) पूर्वी दिल्ली स्थित हंस अपार्टमेंट में दिल्ली द्वारा पर्यावरण फग्वाड़े के अवसर और जागरूकता अभियान के तहत अवनि प्रिया फॉउंडेशन ने पौधा रोपण का कार्यकर्म आयोजित किया इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उपस्थित लोगो के साथ पौधारोपण किया और कहा कि पर्यावरण और स्वच्छ वातावरण का हमारे जीवन में कितना महत्व है यह हम सबने कोरोना काल में भलीभांति देख लिया है। यदि मानव जीवन को प्रदूषण, बीमारियों और से बचाना है तो हमें अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ पौधों को लगाना और बचाना होगा। उन्होंने कहा की मानवीय भावना को देखते हुए अवनि प्रिया फाउंडेशन संस्था ने मानसून पखवाड़े में हंस अपार्टमेंट्स में पौधे लगाने का निर्णय लिया और एक जागरूकता वाला अभियान शुरू किया इस सराहनीय और मानवीय प्रयास के लिए संस्था की अध्यक्ष श्री मती रेखा गुप्ता और उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर विनोद गुप्ता,डाल चंद डाली सहित कई लोगो ने पौधे लगाए ।
|