(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में बदमाश बेखौफ होकर वारदात कर रहे है अभी उत्तम नगर में एक परिवार को बंधक बनाकर लूटने का मामला सुलझा नहीं कि अब दिल्ली में बाड़ा हिंदुराव इलाके में गुरुवार रात बदमाशों ने तड़ातड़ फायरिंग करके सनसनी मचा दी इस फायरिंग में दो राहगीरों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आजाद मार्केट के पास नईम प्रापर्टी डीलर से आरोपियों का विवाद हुआ फिर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे दो राहगीरो की मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए स्पेशल स्टाफ की टीमें गठित कर दी गई हैं। चश्मदीदों के अनुसार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी जिसके कारण इलाके में दशहत फ़ैल गई है।
