दिल्ली में नई आबकारी नीति में एयरपोर्ट जोन की दुकानों में 24 घंटे शराब की बिक्री, वही होटल, बार और क्लब में तड़के तीन बजे तक मिलेगी शराब।
(INS MEDIA) अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के शराबियो को खुश करते हुए नई आबकारी नीति के तहत अब दिल्ली के होटल, क्लब, बार में तड़के सुबह तीन बजे तक शराब परोसी जाएगी। दिल्ली में मौजूदा नियमो के अनुसार अभी 12 बजे तक और होटल के अंदर मौजूद क्लब आदि में रात दो बजे तक शराब परोसने की अनुमति है । उम्दा और विदेशी कस्टमरों के सुपर प्रीमियम शॉप भी खोली जाएंगी। वही दूसरी ओर एयरपोर्ट जोन की दुकानों में 24 घंटे शराब की बिक्री होगी। गौरतलब है कि दिल्ली में नई आबकारी नीति को सार्वजनिक कोर्ट के आदेश पर किया गया है। दिल्ली में ड्राउट बीयर ताजा बीयर बनाने वाले लाइसेंस जारी किया है जिसे बाहर भी लेजाकर पीने की अनुमति होगी।
|