राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 93 केस आये 04 मरीजों की मौत हुई, 111 मरीज ठीक हुए वही संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत हुआ।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में आज फिर कोरोना के 100 से कम केस आये,आज कोरोना के 93/76468 केस आये, 04 मरीजों की मौत हुई, 111 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे वही दिल्ली में संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1357 है। देश भर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 48,786 हुई व 1,005 मरीजों की मौत हुई।
|