पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर बाजार में कोविड नियमों के उल्लंघन को देखते हुए डीएम ईस्ट सोनिका सिंह ने पांच जुलाई तक मार्केट बंद करने का आदेश दिया।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह हटा नहीं है और तीसरी लहर के आने की संभावना जोर दे रही है जिसके लिए प्रशासन समय समय पर लोगो को चेतावनी दे रहा है लेकिन लक्ष्मी नगर बाजार में खुले आम कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसकी लगातार शिकायत डीएम ईस्ट सोनिका सिंह और एसडीएम प्रीत विहार राजेंदर कुमार को मिल रही थी। प्रशासन की ओर से लगातार नियमो का पालन कराने के लिए कई बार दुकानदारों से पुलिस-प्रशासन ने अपील करी लेकिन दुकानदारों ने नयमो को नहीं माना जिसके मद्देनजर डीएम ईस्ट सोनिका सिंह ने लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार के साथ मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर 5 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया। मानव अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष विकास जैन ने डीएम ईस्ट सोनिका सिंह के इस फैसले को सही बताया उन्होंने कहाकि दुकानदारों ने अपने आगे 6-6 फ़ीट की पटरिया लगा दी है जिससे बाजार में लोगो का निकलना मुश्किल हो गया था और भीड़ के कारण नियमो का उललंघन हो रहा था वही दूसरी ओर कई दुकानदारों ने इस आदेश पर असहमति जताई उन्होंने कहा कि प्रशासन चेतावनी देता और नियमो के ना मानने पर चालान कर देता एक की सजा सब को क्यों दी। आज जरूरी सेवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने बंद रही डीएम के आदेश का पालन कराने के लिए लक्ष्मी नगर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मार्केट में गश्त कर रहे है।
|