राजधानी दिल्ली ने कोरोना को दी मात आज वर्ष के सबसे कम केस आये आज कोरोना के 85 केस आये 9 मरीजों की मौत हुई, अब दिल्ली में 1598 एक्टिव मरीज है।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में कोरोना के आज इस वर्ष के सबसे कम के आये और संक्रमण दर गिरकर 0.12 फीसदी रह गया है आज कोरोना के 85 केस आये 9 मरीजों की मौत हुई और 158 मरीज सही हुए,दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब दिल्ली में 1598 एक्टिव मरीज है। दिल्ली के कोविड केयर केंद्रों में 11 और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है। वही दूसरी और देश में 48,698 कोरोना के मरीज आये और 1,183 मरीजों की मौत इस महामारी से हुई।
|