राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट के साथ कोरोना केसो का भी ग्राफ गिरा के आज 109/77382 केस आये और 08 मरीजो की मौत हुई,वही 131 मरीज ठीक भी हुए, संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत हुई।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में कोरोना केसो में लगातार कमी आ रही है साथ ही संक्रमण दर का ग्राफ भी कम हुआ है,आज 109/77382 केस आये और 08 मरीजो की मौत हुई,वही 131 मरीज ठीक भी हुए, संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत हुई। अब दिल्ली में कोरोना मरीजो की कुल संख्या 1767 है। वही दूसरी ओर देश मे आज कोरोना के 54,069 मरीज आये और 1,321 मरीजो की मौत हुई।
|