दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में कपिल सांगवान उर्फ नंदू के तीन बदमाशों के पैरो में गोली मारकर लंगड़ा किया।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मुस्तैदी दिखाते हुए नजफगढ़ के कारोबारी की हत्या के प्लान को फेल किया। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान उर्फ़ नंदू गैंग के सदस्य नजफगढ़ इलाके के एक कारोबारी की हत्या का प्लान कर रहे थे क्योकि उसने बदमाशों को रंगदारी देने से मना कर दिया था जिससे नंदू गैंग के 4 सदस्यों ने आज उसे मारने की साजिश रची। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो दिल्ली की तेजतर्रार स्पेशल सेल टीम अलर्ट हो गई और बदमाशों को पकड़ने के नजफगढ़ इलाके में लिए जाल बिछाया, मौके पर बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 4 बदमाशों को धर दबोचा जिसमे से 3 बदमाशों के पैर में जवाबी फायरिंग में गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी बदमाश गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्य हैं। गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर नंदू@कपिल सांगवान पर दो लाख का इनाम है और विदेश में बैठकर अपना गैंग चला रहा है।
|