दिल्ली पुलिस पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ ने 3.5 करोड़ रूपये के साथ एक सट्टा माफिया को गिरफ्तार किया,आरोपी ऑनलाइन सट्टे में फंटरो को लॉगिन पासवर्ड देकर सट्टा खिलवाता था।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया ) दिल्ली पुलिस पूर्वी जिला डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को एक सूचना मिली कि आईपी एक्सटेंशन में रहने वाला एक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा खिलवाता है जानकारी मिलने पर एसीपी ऑपरेशन वेद प्रकाश स्पेशल के सुपरविजन और स्टाफ इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी इंस्पेक्टर एके सिंह(एएटीएस) के नेतृत्व में एसआई निहित फोगट,एएसआई शैलेश कुमार,नीरज कुमार,हवलदार श्याम सिंह, कैलाश,सिपाही सनोज और विचित्र की टीम गठित करके आईपी एक्सटेंशन दिल्ली में छापेमारी की और एक बड़े सट्टा संचालक को गिरफ्तार किया है जो खेलने वालो को ऑनलाइन सट्टा खिलवाता था जिसके लिए उनको बाकायदा लॉगिन और पासवर्ड बांटता था पकड़े गए आरोपी से 3.5 करोड़ नकद, एक लैपटॉप व एक मोबाइल फोन व अन्य ऑनलाइन जुआ सामग्री बरामद हुई है,पकड़े गये आरोपी की पहचान संजीव राठौर के तौर पर हुई पुलिस ने जांच में पाया कि उसने ऑनलाइन सट्टा रैकेट का एप्प बना रखा था । पुलिस ने आरोपी से पकड़ी रकम के बारे में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया है पुलिस आरोपी से आगे की जांच कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली के सभी इलाको में सट्टे खिलवाने वालो का बाकायदा एक सिंडिकेट है जो देश विदेश के मैचो से लेकर गली मोहल्ले में पर्ची ,मटका,गली,फरीदाबाद आदि का जुआ पुलिस और बदमाशों की सरपरस्ती में चला रहे है।
|