दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम बंद हुआ अब सोमवार से रोज खुलेंगी मार्केट,रेस्त्रां, मॉल और वीकली मार्केट।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में जैसे जैसे कोरोना केसो में कमी आ रही है वैसे ही दिल्ली सरकार दिल्ली को अनलॉक कर रही है आज सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन की पाबंदियों में कुछ और ढील देते हुए ऑड-ईवन सिस्टम को खत्म कर दिया अब रोजाना मार्केट सोमवार से शुरू करने की अनुमति दी है। साथ ही शर्तों के साथ मॉल और रेस्त्रां खोलने की घोषणा की है,माल व् रेस्त्रां में 50 प्रतिशत ही ग्राहक होने चाहिए, वही हर इलाके में एक साप्ताहिक बाजार नियमो को ध्यान में रखकर लगाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम आदि फिलहाल पूरी तरह बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थल भी खोले जा रहे हैं, लेकिन उनमें प्रार्थना की अभी अनुमति नहीं है ।
|