आल इण्डिया शेफर्ड ऐशोसिऐशन ने पूज्य माता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 296वी जयंती शाहदरा में मनाई।
(आईएनएस मीडिया) आल इण्डिया शेफर्ड ऐशोसिऐशन ने पूज्य माता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 296वी जयंती आज शाहदरा ने कोविड नियमो के अनुसार मनाई इस कार्यक्रम में एशोसिरोशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता राजेन्द्र पाल ने माता जी के बारे में अपने समाज के लोगो को विस्तार से बताया, उन्होंने बताया कि अहिल्याबाईजी का जन्म 31 मई 1725 मे हुआ व् उनकी मृत्यु 13 अगस्त 1795 में हुई । उन्होंने इन्दौर की महारानी बनकर लगभग 28 वर्ष तक रानी बनकर शासन किया, देश में 1200 से ज्यादा धर्मशाला घाट मन्दिर बनवाएं, काशी विश्वनाथ का मन्दिर, सोमनाथ का मन्दिर व हरिद्वार के घाट बनवाए बद्रीनाथ, रामेश्वरम मन्दिरों का पुननिर्माण करवाया जिन्हें मुगल शासकों ने तुडवाया था। जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने न्याय का सम्मान करते हुए अपने इकलौते पुत्र को मृत्यु दण्ड दिया था ,राजेंदर पाल ने बताया कि समाजिक बुराइयो को दूर करने के लिए सती-प्रथा रोकने की पहल करने के साथ महिलाओं को शिक्षित बनाने की आवाज उठाई थी। इस कार्यक्रम में महापौर निर्मल जैन,पूर्व पार्षद पंकज लुथरा,पार्षद सचिन शर्मा,चौ सुबेसिह,विरेन्दशर्मा,महेश सेठी, मनीष शर्मा, अंतरिक्षपाल रनबीरपाल, रवि पाल, पवन पाल बाऊन्सर,योगेशपाल, कपिलपाल, सुभाष पाल, सोहनपाल सिंह आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
|