दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने सभी एसएचओ को अपराधियों पर नजर रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कहा गया साथ ही कहा कि वैक्सीन के लिए पुलिस कर्मियों के परिजनों को प्राथमिकता मिले।
(प्रदीप महाजन) राजधानी दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मिड-लॉकडाउन रिव्यू मीटिंग लेते हुए सीपी ने जिलों के थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाकों में अपराधियों पर नजर रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कहा, बैठक में सीपी श्रीवास्तव ने कहाकि दिल्ली पुलिसकर्मी हाई रिस्क पर ड्यूटी करते है इसलिए उनके परिवार पर भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा मंडराता रहता है ऐसे में पुलिसकर्मियों परिजनों को भी प्राथमिकता के आधार पर तुरंत वैक्सीन लग जानी चाहिए। बैठक में सीपी ने कहाकि दिल्ली वासियों और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा उनके लिए प्रथम है। पुलिस आयुक्त ने कहा साथ कि कालाबाजारियों,साइबर क्राइम करने वालो पर सख्त एक्शन लिया जाए जो इस महामारी में दवाईयों व दूसरे जरूरी उपकरणों को बेचकर लोगो को ठग रहे हैं । दिल्ली पुलिस के सभी स्पेशल सीपी, ज्वाइंट सीपी, डीसीपी, एसीपी और एसएचओ मौजूद रहे।
|