(
17/05/2021) राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी,आज आंकड़ा 5 हजार के नीचे आया 4,524/53,756 केस आये 340 मौत हुई है,वही 10,918 मरीज ठीक भी हुए। ( INSMEDIA.IN )
|
राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी,आज आंकड़ा 5 हजार के नीचे आया 4,524/53,756 केस आये 340 मौत हुई है,वही 10,918 मरीज ठीक भी हुए।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले पहले के मुकाबले कम हो रहे हैं और कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिस वजह से कोरोना के एक्टिव मामले घटने लगे हैं लेकिन इसकी वजह से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं। आज 4,524/53,756 केस आये 340 मौत हुई है,10,918 मरीज ठीक हुए।वही संक्रमण दर गिरकर 8.42 % पर पहुच गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 56049 है । वही दूसरी ओर देश में 2,81,000आये लेकिन मौते कम नहीं हो रही आज 4106 लोगों की जान गई है जो चिंताजनक है ।
|