राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर और मौतों में कमी आई आज कोरोना के 6456 /62059 केस आये,और 262 मौते हुई।
(INS MEDIA) देश की राजधानी दिल्ली में अगर सरकारी आंकड़ों की नजर से देखे तो यहां हालात काफी सुधर रहे है ,दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण दर और मौतों में कमी आई है आज दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 6456 /62059 केस आये, और 262 मौते हुई,साथ ही दिल्ली में 9706 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में संक्रमण दर भी गिरकर 10.40 प्रतिशत पर पहुचा गया है वही एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 62783 पर पहुंचा। वही दूसरी ओर भारत में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम आया है आज करीब तीन लाख दस हजार मरीज आये लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4 हजार से अधिक है ।
|