केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में फिर बढ़ाया एक सप्ताह का लॉकडाउन, 24 मई सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा ।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के मद्देनजर फिर एक सप्ताह का लॉकडाउन, 24 मई सुबह 5:00 बजे तक बढ़ा दिया है इस लॉकडाउन में भी मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी। सार्वजनिक स्थलों, बारात घरों, बैंक्वेट हॉल व होटल में शादियों की मनाही है। सिर्फ अपने घर पर या कोर्ट में हो सकती हैं। इसमें बीस लोगों की इजाजत होगी।कानून का उल्लंघन करने वालों का आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, मंडी व आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर सख्ती से मॉस्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग लागू होगा।कानून का उल्लंघन करने वालों का आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। वही पहले की तरह सेवाओं में लगे लोगों को लॉकडाउन में राहत दी जाएगी ।
|