राजधानी दिल्ली में कोरोना रफ्तार थमी,कोरोना के आज 6,430 केस आये और 337 मौते हुई
(ins media) राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के आज 6,430/56,811 केस आये 337 मौत हुई है,11,592 मरीज ठीक हुए। वही संक्रमण दर गिरकर 11.32 % पर पहुच गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 66295 हुई।राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है। बीते कुछ दिनों में तेजी से इसके मामलों में कमी देखी जा रही है। दिल्ली में शनिवार को जहां संक्रमितों की संख्या घटकर साढ़े 6 हजार से नीचे आ गई, वहीं मृतकों का आंकड़ा अब भी 300 के आसपास बना हुआ है। अब संक्रमण दर 11.32 प्रतिशत पर आ गई है, जो शुक्रवार को 12.40 थी। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा और संक्रमण दर कम हो रही है ।
|