दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 250 करोड़ की हेरोइन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया ।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली पुलिस ने 250 करोड़ की हेरोइन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान अफगान नागरिक अल्ताफ,अब्दुल्ला नजीबुल्लाह और आबिद हुसैन, हशमत अहमदी और तिफाल नौखेज के रूप में हुई । दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया की मुखबिर से उनको सुचना मिली कि दिल्ली में ड्रग माफिया कोई बड़ी डील कर रहे है पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर विनोद, एसीपी ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण की अगुवाई में टीम गठित की और जाल बिछाकर पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने नशाखोरों और तस्करों के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है जिसके चलते आज गुरुवार को बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ हेरोइन जब्त किया गया है।
|