पूर्वी दिल्ली में मरीजों के लिए एम्बुलेंस मैन बनकर आये विकास जैन।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली के लोगो का दर्द जानते हुए कई लोग उनके लिए मददगार बनकर आये है, इन्ही लोगो में एक नाम लक्ष्मी नगर के विकास जैन का है जो क्षेत्र के लोगो के लिए सालो से सेवा कर रहे है,कोरोना महामारी में मरीजों का दर्द महसूस करते हुए उन्होंने फ्री एम्बुलेंस की सेवा शुरू की है जिससे सैकड़ो लोगो को मदद मिली है समाजसेवी विकास जैन इसी के साथ कोरोना पीड़ितों के लिए राशन किट,सेनिटाइजर आदि की भी मदद कर रहे है। विकास जैन ने बताया कि उनके नंबर पर काल आने के बाद वह एम्बुलेंस के ड्राइवर को लोकेशन भेज देते है और मरीज को अस्पताल तक छोड़ते है उनकी एम्बुलेंस वैन में मेडिकल किट के साथ ऑक्सीज़न सिलेंडर आदि की पूर्ण व्यवस्था होती है । जब उनसे पूछा कि उनको प्रेरणा कहा से मिली तो उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सड़को पर एम्बुलेंस के अभाव में मरीजों को तड़पते देखा तो उनको ये विचार आया जिससे लाचार और असहाय लोगो की मदद हो सके,उन्होंने ये बात आल इण्डिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा जी से सांझा की तो बिट्टा जी ने इस काम के लिए उनको प्रेरणा दी । विकास जैन के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए लोगो ने उनका नाम ही एम्बुलेंस मैन रख दिया।
|