राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आज 12651 /66234 केस आये,319 मौते हुई ।
(INS MEDIA) राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज (10 /5/21) कोरोना के 12651 /66234 केस आये,319 मौते हुई,संक्रमण दर 19.10 प्रतिशत पर पहुचा वही एक्टिव मरीजो की संख्या 85258 हुई। दिल्ली में 13306 मरीज ठीक हुए। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 35 फीसदी के करीब पहुंच गई थी जिसपर केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद से दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है जिसका नतीजा रहा कि नए केस आने कम हुए है और आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार संक्रमण दर 19.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है ।
|