दिल्ली कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं से प्लाज़्मा डोनेट करवाएँगी,केजरीवाल के प्लाज्मा बैंक नाकाम -चौ. अनिल कुमार
(आईएनएस मीडिया ) दिल्ली प्रदेश चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोरोना विकराल रूप ले चुका है और दिल्ली व केंद्र सरकार इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है । उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा बहुत ज़ोर शोर से चालू किया प्लाज्मा बैंक केवल इस्तेहारों में नज़र आ रहा और इस आपदा में लोगों के काम नही आ रहा । आज जब दिल्ली में मरीजों को प्लाज्मा की जरुरत पड़ रही तो उन्हें भटकना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि हज़ारों की संख्या में मरीज़ों को प्लाज़्मा के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है लेकिन सरकार प्लाज़्मा उपलब्ध करने में लगातार विफल साबित हो रही है ।चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ने LNJP हस्पताल में देश का पहला प्लाज्मा बैंक खोला जिसे बाद में आईलबीएस हस्पताल में शिफ्ट किया। लेकिन हस्पतालो में कोरोना मरीजों को खुद ही प्लाज़्मा डोनर ढूँढने पर रहे।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए प्लाज़्मा उपलब्ध कराने हेतु दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं से प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह किया है। दिल्ली कांग्रेस ऐसे कार्यकर्ताओं व समर्थकों की सूचि तैयार कर रही है जिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं या उनके परिवार में पिछले तीन महीने पहले कोरोना होकर ठीक हो गया था तथा प्लाज़्मा डोनेट करके इस नेक काम में योगदान कर सकते हैं । ऐसे सभी लोगों की प्रदेश कार्यालय में अपनी जानकारी एकत्रित करेंगे ताकि ज़रूरत मंदो को प्लाज़्मा कि सेवाऐ दे सकें। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि इस महामारी को हम सबको मिलकर लड़ना है , पहले की तरह दिल्ली कांग्रेस की मुहिम आओ मदद का हाथ बढ़ाएं के तहत दिल्ली काँग्रेस के कार्यकर्ता इस नेक काम में मदद करें ताकि किसी कि जान बचाई जा सके।