सोशल मिडिया पर होनहार छात्र द्वारा मदद मांगने पर विधायक राकेश गिरी ने प्रदान की सहायता राशि और एलान किया कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की हत्या नहीं होने दी जाएगी।
प्रदीप खरे /टीकमगढ़। कहते है कि नेताओं के दरवाजों पर हाजिरी देते देते चप्पलें घिस जाती हैं, लेकिन फरियाद नहीं सुनी जाती। लेकिन टीकम गढ़ के विधायक राकेश गिरी ने बिना किसी आवेदन और फरियाद के प्रतिभाशाली छात्र को बुलाकर उसकी आर्थिक मदद ही नहीं की, बल्कि आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया। छात्र मनीष फेसबुक के माध्यम से सहयोग की अपील की थी, जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुये उसकी हरसंभव मदद का भरोसा देते हुये आर्थिक मदद की। विधायक राकेश गिरी ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नहीं है, लेकिन वह सुविधाओं और अर्थ के अभाव में दम तोड़ जाती है। वह प्रतिभाओं की हत्या नहीं होने देंगे और उनकी हरसंभव मदद करेंगे। विधायक राकेश गिरी ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। छात्र और उनके परिजनों ने विधायक के प्रति आभार जताया। विधायक राकेश गिरी के द्वारा कहा गया कि आगे भी छात्र मनीष कुमार या किसी भी क्षेत्र के बच्चो को मदद की जरूरत होगी वो उनके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे, इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी - राकेश गिरी, मंडल अध्यक्ष हर प्रसाद कुशवाहा, विकास यादव, विवेक गुप्ता, कुट्टी सोनी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
|