एसपी के जाली दस्तखत करके जारी किये हैवी वाहनों के लाइसेंस आरटीओ समेत तीन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज ।
प्रदीप खरे/टीकमगढ़। आरटीओ कार्यालय में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के सुपरविजन में थाना प्रभारी देहात नसीर फारूकी की अगुवाई में एसआई मनोज यादव, प्रधान आरक्षक राकेश घोष, रवीन्द्र यादव, तरवेज अली, आरक्षक आशीष, सतीश दुबे, पटैल की टीम ने आज आरटीओ कार्यालय में छापा मारा,पुलिस की दबिश पड़ने से दलालों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई ,पुलिस ने छापे में यहां के एक दलाल को पकड़ कर पूंछतांछ शुरू की और कमरों को खंगालना शुरू किया।छापे की भनक मिलने पर आरटीओ और उनके खास कर्मचारी यहां से अधिकांश फाइलें गायब कर चुके थे। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथों में फिर भी कई महत्वपूर्ण फाइलें लगी हैं, जिन्हें वह अपने साथ ले गये हैं। गौरतलब है कि आरटीओ कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामले लंबे समय से चर्चाओं में है। पिछले दिनों कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक के दौरान भी आरटीओ की मनमानी और गड़बडिय़ों को लेकर बात कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाई गई थी कि दलालों के द्वारा मोटी रकम लेकर हैवी वाहनों के लाईसेंस बनाये जा रहे थे ।पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में सारा मामला थाना देहात पुलिस खंगालने में जुटी है।पुलिस अधिकारियों ने जांच में पाया कि आरटीओ कार्यालय में आरटीओ निर्मल कुमरावत द्वारा हैवी वाहनों को जारी किये गए लाइसेंस पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से बनाये गए है इस संबन्ध में जिला विशेष शाखा की प्रभारी माया जैन ने थाना देहात पुलिस को शिकायत दी थी कि आरटीओ निर्मल कुमरावत, लिपिक राम लखन एवं एक दलाल छोटू मिश्रा द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, थाना देहात पुलिस ने कार्रवाई करते हुये निर्मल कुमारवत आरटीओ, लिपिक राम लखन और दलाल छोटू मिश्रा पर धारा 420, 467, 468 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रहे है कि इस फर्जी वाडे में और कौन कौन लोग शामिल है । सूत्रों की माने तो दो सौ से अधिक फर्जी लाइसेंस बनाये गए है।
|