भलस्वा डेयरी थाने के थानाध्यक्ष सिकंदर राय सहित छह पुलिसकर्मी को बदमाशों को शह देने और ड्यूटी में कोताही बरतने पर निलंबित किया ।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस जहा अपनी छवि सुधारने के लिए दिन रात एक करे हुए है वही राजधानी के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के भलस्वा थाना क्षेत्र में आरोपियों को छूट देकर थानाध्यक्ष नप गए, मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों भलस्वा डेयरी थाने के मुकुंदपुर इलाके में प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। जिसमे एक पक्ष के लोगों ने बदमाशों के साथ मिलकर जमकर सरेआम फायरिंग और तोड़फोड़ की थी। जिसमे पब्लिक को भी चोटे आई जिनको इस झगड़े से कोई लेना देना नहीं था और मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। दिल्ली पुलिस आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन पर जब इस मामले की शिकायत पहुंची तो उन्होंने जांच में पाया कि निलंबित पुलिस कर्मी झगड़े की सुचना मिलने पर मौका ए वारदात पर जानबूझकर देरी से पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी नहीं करी तब इस मामले में उन्होंने थाना ध्यक्ष सिकंदर राय सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । सूत्रों के अनुसार उपरोक्त पुलिसकर्मियों का सोशल मीडिया में संबंधित विवाद का वीडियो वायरल हो गया था जिसमे बदमाश सरेआम फायरिंग और तोड़फोड़ कर रहे है,पुलिस आलाअधिकारी इस मामले की जांच उच्चस्तर पर कर रहे है कि पुलिस ने समय रहते त्वरित कार्यवाही क्यों नहीं की ।
|