तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के 10 वे मुख्यमंत्री,राज्यपाल बेबी मौर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
(INS MEDIA) उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत आज उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ से पहले तीरथ सिंह रावत को भाजपा विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना गया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत को सीएम बनने की बधाई दी है। त्रिवेंद्र ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि तीरथ के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास होगा। तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। गौरतलब है कि तीरथ सिंह ने ऐसे समय में प्रदेश की बागडोर संभाली है जब अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय शेष है। फिलहाल उत्तराखंउ की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 56 विधायकों का बहुमत है।विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में दोबारा लाना तीरथ सिंह के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
|