महिला दिवस पर पुष्प बरसाकर किया सम्मान,समाजसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता-एसके जैन ।
(प्रदीप खरे/टीकमगढ़/आईएनएस मीडिया) समाजसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है, गरीबों का दु:ख दूर करना ही सच्ची भक्ति और सेवा है,समाजसेवी सौरभ खरे ने अल्प आयु में ही समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जो सराहनीय है। महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान और सेवा का उन्होंने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया, जो सराहनीय है। यह विचार ग्राम गोपालपुरा में कंबल और शाल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि स्वतंत्र कुमार जैन समाजसेवी ने व्यक्त किये। समाजसेवी सौरभ खरे द्वारा ग्राम गोपालपुरा में गरीब महिलाओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही उनसे आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने इस मौके पर कंबल एवं शाल वितरण कर महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पत्रकार प्रदीप खरे, सूर्य प्रकाश खरे, मनीष नामदेव समाजसेवी ने भी अपने विचार व्यक्त कर महिला दिवस पर सभी माताओं व बहिनों को बधाईयां दीं। कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्हें बच्चों को भी विस्कुट आदि वितरित किये गये। इस अवसर पर जिन महिलाओं को कंबल आदि देकर सम्मान किया गया, उनमें सुनीता खंगार, रम्बू कुशवाहा, ललतिया सौर, परमी सौर, फूलबाई खंगार, मान कुंवर, विमला कुशवाहा, राम कुंवर, गनेशी, नन्नी बाई, गुडिय़ा खंगार, गुड्डी, संध्या, मैंदाबाई सौर, लडिय़ा कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, रानी सौर, हरकिया, ऊषा सौर, सावित्री एवं बुजुर्गो में भैयालाल कुशवाहा, टीआई कुशवाहा, चैनू कुशवाहा आदि के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में ग्राम सरपंच श्रीमती मीरा देवी के पुत्र पुष्पेन्द्र यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोहर यादव, धनीराम आदिवासी, भैया लाल कुशवाहा, मुन्ना लाल कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, लल्लू कुशवाहा, राम किशोर सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
|